केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा उत्तर महाराष्ट्र महासचिव पद पर तत्त्काल प्रभाव से धुळे जिला के श्री संतोष राघो कोळी को मंनोनित किया गया
नागपुर:-केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.मिलिंद दहीवले द्वारा दोंडाइचा रावल नगर जिला धुळे निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार श्री संतोष राघो कोळी इनकी उत्तर महाराष्ट्र महासचिव इस पद पर नियुक्त किया गया इस नियुक्ति पर संगठन के महाराष्ट्र राज्य प्रभारी डॉ. देवनानीद नंदगवली ने पूरे उत्तर महाराष्ट्र में संगठन की कार्यकरणी बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगोंको संगठन मे जोड़ने को कहा