केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग zoom Mitting द्वारा हुई सम्पन्न इस मीटिंग मे भारत के विभिन्न राज्यों से पदाधिकारी एवं सदस्य गण थे उपस्थित मान्यवरों ने अपने मौलिक विचार रखे इस मीटिंग में 100 लोगों के उपस्तिथि दर्शाई

0
240

केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकरणी की मीटिंग zoom Mitting द्वारा हुई संपन्न इस मीटिंग में भारत के विभिन्न राज्यों से पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे इस मीटिंग में सौ लोगों ने हिस्सा लिया

नागपुर:-आज दिनांक 4 जून को केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली पंजीकृत राष्ट्रीय संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग जूम zoom मिट्टीग द्वारा सम्पन्न हुई इस कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. कुमेश्वर भगत थे इन्होंने बताया कि इस इस पेंडमिक स्थिति मे भी पूरे भारत वर्ष में संगठन कार्य कर रहा है संगठन के सदस्य अस्पतालों मे मरीजों एवं मरीजों के रिश्तेदारों को मदत मुहय्या करा रहे है ऐसी स्थिति मे कोविड़ महामारी के कई संगठन के सदस्य शिकार हुए फिर भी संगठन के माध्यम से संगठन का हर सदस्य लोकसेवा का कार्य कर रहा है संगठन द्वारा जूड़ने वाले नए सभी सदस्यों को गृप बीमा (एक्सेडेंटल इन्शुरन्स) संगठन के द्वारा दिया जाने वाला है और कई कल्याणकारी योजनाएं संगठन के सदस्यों के लिए चलाने का कार्य आरंभ हुआ हुआ है ऐसी जानकारी दी
संगठन के अंतरराष्ट्रीय सलाहगार डॉ. पी.डी. गायकवाड़ दुबई से विशेष आमंत्रित थे इन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण जल्द से जल्द वैक्सीन लेकर लोगोंको वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करे खुद सुरक्षित रहकर कार्य करे अपना और अपने पूरे परिवार का ख्याल रखें ऐसी अपील की
संगठन के कार्याध्यक्ष एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक पटेल जी नई दिल्ली से आमंत्रित थे इन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि आप सभी के.एम.टिव्ही(केन्द्रीय मानवाधिकार टीव्ही) को सब्सक्राइब कर कांटीन्यू वीडियो देखें ओर चैनल की लिंक को हर जगह शेअर करे ताकि चैनल का वॉच टाइम बढ़े और अपने इलाके की खबरे ,वीडियो के.एम.टीव्ही के कार्यालय को भेजने अपील के साथ संगठन के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के कहा
संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.मिलिंद दहीवले कहा कि संगठन पूरे भारत वर्ष में कार्यरत है और संगठन के सदस्य अच्छा कार्य कर रहे है संगठन अब हर राज्य के शहरों मे शाखा कार्यालय खोलना चाहता है जहाँ संगठन का अखबार वितरित होगा,संगठन का टीव्ही चैलन लोकल खबरे संग्रहित करेगा,साथ ही हर राज्य में संगठन का कम्युडिटी (सामुदायिक) लोकल भाषा मे FM एफ.एम.रेडियो स्टेशन शुरू करेगा,चैरिटी हॉस्पिटल शुरू करेगा ओर भी अन्य गतिविधियों को शुरू करने जा रहा है जिससे कई लोगों को रोजगार प्राप्त होंगे सभी पदाधिकारियों से अपील की की ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने को कहा
संगठन के जळगाव जिला से सचिव प्रा.राजकुमार कांकरिया इन्होंने कार्यक्रम का सूत्र संचालन किया
जळगाव जिला अध्यक्ष डॉ.अजय पाटिल इन्होंने आभार प्रदर्शन किया इस मीटिंग में संगठन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. शिवचरण उज्जैनकर प्रमुख उपस्थित थे इहोने आयोजन की प्रशंसा की
माजी न्यायाधीश अधिवक्ता कैलास कानूगो इन्होने सभी को एकजुट होकर कार्य करने को कहा इस सफल मीटिंग मे श्री राजेश पोतदार,डॉ. संजय भटकर,बिहार से रिपु राज,छत्तीसगढ़ से डॉ. नोरत्तम दास, चंद्रपुर से श्री शंद्रभूषण पासी,झारखंड से श्री मुक्तेश्वर दस,श्री भरत दस खंडा ,दिल्ली से प्रभारी शाकिब अहमद खान,राकेश रावल,धुले से कुणाल महिन्दे,नागपुर से फरीद मुहंमद, चंद्रपुर से गणेश मिलीलवार,गोवा से अपूर्वा सोनूर्लेकर, अकोला से डॉ. महेन्द्रभाई खंडेडिया,पुणे से साहेबराव शिंदे ,तेलंगाना श्री किशोर बाराई,कोल्हापुर से युवराज पाटिल ओर अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here