झारखंड प्रदेश कार्यकारणी केन्द्रिय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्री किट जरूरतमंदों को वितरित की गई

0
807

झारखंड – धनबाद

आज दिनांक :- 30 मई 2021 दिन रविवार को द्वितीय चरण के वैश्विक महामारी ” कोरोना ” काल के दौरान केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन , झारखंड टीम सह सेवा दल के द्वारा 05 kg आटा , 02 kg आलू , 1/2 kg चना दाल , 01 छोटा पैकेट हल्दी पाउडर , 01 छोटा पैकेट धनिया पाउडर , 01 छोटा पैकेट मिर्ची पाउडर एवं 01kg नमक का पैकेट , उक्त सभी खाद्य पदार्थों का पैकेजिंग कर असहाय , निर्धन , गरीब परिवार के जरूरत मंदो को नि: शुल्क वितरण किया गया ।
उपरोक्त मानव दल के पदाधिकारी / सदस्यगणो ने नि:स्वार्थ सेवा भावना से आर्थिक एवं शारीरिक श्रम दान करते हुए अपना बहुमूल्य समय समर्पित किया है ।
उपरोक्त खाद्य सामग्री वितरण कार्य में मुख्य रूप से राजेश रंजन , सिकन्दर कुमार , मोहित जायसवाल , धीरज मित्तल , राजीव कुमार , सीजीत आचार्य एवं उत्कर्ष पाण्डेय सहित झारखंड राज्य अध्यक्ष श्री मुक्तितेश्वर दस का योगदान सराहनीय रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here