केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन जळगाव एवं शिवचरण उज्जैनकर फाउंडेशन मुक्ताईनगर इनके संयुक्त विद्यमान से आयोजित व्याख्यानमाला सत्र मे मुंबई के सुप्रसिध्द उद्योजक श्री अजय धुमाल ने राष्ट्रीय मानव संसाधन,राष्ट्रीय चरित्र एवं मानवाधिकार इस विषय पर मार्गदर्शन किया

0
1015

मानव संसाधनों का विकास एवं मानव अधिकारों का साथ इन के सहयोग से ही राष्ट्र निर्माण का कार्य संभव है – केंद्रीय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली शाखा जलगांव जिला एवं शिवचरण उज्जैनकर फाउंडेशन मुक्ताईनगर इनके संयुक्त विद्यमान से आयोजित व्याख्यान सत्रमैं श्री अजय धुमाल सुप्रसिद्ध उद्योजक मुंबई इनका प्रतिपादन

-मुक्ताईनगर(जलगांव)-प्रा. राजकुमार कांकरिया-

केेेन्द्रीय मानव अधिकार संगठन एवं शिवचरण उज्जैनकर फाउंडेशन मुक्ताईनगर इनके संयुक्त विद्यमान से आयोजित व्याख्यान सत्र

“राष्ट्रीय मानव संसाधन राष्ट्रीय चरित्र एवं मानवाधिकार” इस विषय पर आज रविवार- तारीख 30 मई 2021 को संपन्न हुआ।

इस विषय पर मार्गदर्शन करने के लिए मुंबई के सुप्रसिद्ध मराठी उद्योगपति श्री अजय धुमाल साहब जूम मीटिंग के माध्यम से उपस्थित थे। श्री धुमाल यह महाराष्ट्र के बीड़ जिले में निर्माण किए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट सोलर पार्क के निदेशक है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उनका कार्य भारतभर विख्यात है।प्रवारा लोनी स्थित आशिया के प्रथम सहकारी शुगर फैक्ट्री के निर्देशक सहकार महर्षी श्री शंकरराव धुमाल इनके वह चिरंजीव है।

सहकार एवं उद्यमिता का पीढ़ीजात वारस जो श्री धुमालजी को मिला उस आधार पर अपने विविध उद्योगों की वृद्धि करते समय आए हुए कठिनतम अनुभव एवं संघर्ष गाथा इनका कथन उन्होंने उपस्थित पदाधिकारीओके साथ साझा कीया।

नब्बेके दशक में केंद्र एवं राज्य सरकार कोलंबी खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहन दे रही थी। उसी बात को मद्दे नजर रखते हुए श्री धुमाल एवं उनके मित्रों ने 7 करोड रुपए का कैपिटल खड़ा किया। इसकी लागत से कोलंबी खेती को प्रोत्साहन दिया I जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में 15 लाख लोगों को रोजगार मिला। परंतु आगे जाकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने इस खेती पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद हताश एवं निराश न होतेहुए कानूनी प्रक्रिया एवं संसद का द्वार ठकठकाकर श्री धुमाल जी ने दो तृतीयांशश मेजॉरिटी से संसद में कायदा पारित करवाया।

उपस्थित मान्यवर को आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि संकट से जूझने की तैयारी हो और लड़ने का जज्बा हो तो कोई भी किसान या मनुष्य अपने उद्योग को एक मुकाम तक पहुंचा सकता है।

अपने धुले जिले स्थित वायु ऊर्जा प्रकल्प के लिए एंरान कंपनी से मिली सहभागिता के आधार पर 600 एकड़ जमीन पर 150 करोड़ की लागत से 70 मेगावाट विद्युत निर्मिती का प्रकल्प कैसे तैयार किया, इसका भी संपूर्ण विश्लेषण उन्होंने उपस्थित श्रोताओं के साथ साझा किया।

महाराष्ट्र के बीड जिले का वर्णन एक पिछड़ा जिला करके किया जाता रहा है। परंतु इस जिले में अपने अद्वितीय प्रयासों से ढाई हजार एकड़ पर 500 मेगावाट क्षमता का सोलर एनर्जी पार्क का निर्माण कार्य कैसे शुरू किया है यह विस्तार में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बताया। यह प्रकल्प वास्तविकता में दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट सोलर पार्क प्रकल्प होने जा रहा है यह अपने आप में एक अद्भुत बात है।

राष्ट्रीय चरित्र इस विषय पर अपने मत रखते समय उन्होंने कहा कि मानव संसाधन का विकास और उसे मिली हुई मानव अधिकारों की साथ इसी से प्रखर राष्ट्र निर्माण किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम में जूम मीटिंग के माध्यम से केंद्रीय मानव अधिकार संगठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले साहब उपस्थित थे। ऐसे समाज उपयोगी एवं अर्थपूर्ण विषयों के माध्यम से व्याख्यानमाला का आयोजन करने हेतु उन्होंने आयोजक एवं प्रमुख मार्गदर्शक इनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम के आयोजक तथा राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ शिवचरण उज्जैनकर सर , एवं जलगांव जिला अध्यक्ष डॉ अजय पाटिल उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारीओका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन राजकुमार कांकरिया जलगांव जिला सचिव इन्होंने किया।

इस कार्यक्रम के यशस्वी आयोजन हेतु जलगांव जिला अध्यक्ष डॉ अजय पाटिल, उत्तर महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री संजु भटकर, उत्तर महाराष्ट्र के संपर्क प्रमुख श्री राजेश पोद्दार, उत्तर महाराष्ट्र महासचिव श्री जगदीश सूर्यवंशी, पदाधिकारी श्री भागवत सेठ राठौड़, जलगांव जिला संपर्क प्रमुख श्री ईश्वर महाजन, जलगांव जिला सचिव डॉ प्रशांत बडगुजर, जलगांव तहसील अध्यक्ष श्री किशोर पाटिल, सचिव श्री अजय पाटिल, उपाध्यक्षा श्रीमती ज्योति राणे , महिला संयोजिका डॉ नयना झोपे, मुंबई जिला अध्यक्ष श्री सुभाष कोली, बुलढाणा जिला अध्यक्ष श्री एसके पाटिल, बुलढाणा जिला सचिव श्री गजानन करें, संपर्क प्रमुख श्री प्रवीण क्षीरसागर, बुलढाणा जिला उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार तायड़े , पदाधिकारी श्रीमती शीतल इटे, श्रीमती रेखा कस्तुरे, श्री सुनील मूधोकार, खामगांव तालुका कार्याध्यक्ष श्री शिवम टेभे, समाजसेवी का डॉ अश्विनी घोरपडे, श्रीमती सुरेखा धुमाल, श्री श्रेयस धुमाल, श्रीमती तेजस्विनी भोसले, नासिक से उपस्थित श्री सुनील मालवे, श्री एसएम देशमुख, श्रीमती सीमा बापट, श्रीमती स्वाति देशमुख, श्री अमरीश देशमुख, श्री यशोदीप देशमुख, श्री संजय मोरे, कोल्हापुर से उपस्थित डॉ श्रीकांत पाटील, औरंगाबाद से उपस्थित श्री वेदपाठक सर, श्रीमती उर्मिला पाटिल, श्री उदय सिंह घाटगे आदि मान्यवरओका सहभाग एवं उपस्थिति प्राप्त हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here