खामगाँव तालुका के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिवमभाऊ टेंभे का जन्मदिन विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के साथ मनाया गया
मुक्ताईनगर-डॉ. शिवचरण उज्जैनकर(शिवा सर)
केन्द्रिय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली खामगांव तालुका कार्यकारी कार्यकारी अध्यक्ष श्री. शुभमभाऊ टेंभे का जन्मदीन सरकारी सामान्य रुग्णालय खामगांव मे उपचाराधीन मरीजों को फलदान कर मनाया गया इस अवसर पर जिला सचिव गजाननभाऊ करें जिला संपर्क प्रमुख प्रो. प्रवीण क्षीरसागर सर खामगांव तालुका अध्यक्ष अमितभाऊ फुलारे तालुका संयुक्त सचिव श्यामभाऊ निंबालकर तालुका आयोजक श्री. इस अवसर पर सुनीलभाऊ गुल्वे, जयकुमार थुबेकर, श्री श्यामभाऊ इतनारे, श्री देवीदास पाटने और सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। खामगांव तालुका अध्यक्ष श्री अमितभाऊ फुलारे श्री शंकरराव अनस जी ने भी शुभकामनाये दी
श्री शुभमभाऊ टेंभे को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मिलिंद दहीवले राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. शिवचरण उज्जैनकर, उत्तर महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री संजू भटकर सर उत्तर महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख श्री राजेश पोतदार उत्तर महाराष्ट्र आयोजक श्री भगवतशेठ राठौड़ बुलढाणा जिला अध्यक्ष श्री एस. क। डॉ. पाटिल सर जलगांव जिलाध्यक्ष। अजय पाटिल सर ने जन्मदिन की बधाई दी और कार्यक्रम का आयोजन सरकारी नियमों का पालन करते हुए किया गया।