हिमाचल प्रदेश मे करोना कर्फ्यू 31 मई तक (शिमला से प्रतिनिधी डॉ. मुनीश राणा) दैनिक केन्द्रीय मानवाधिकार हिंदी समाचारपत्र

0
443

हिमाचल प्रदेश में करोना कर्फ्यू ३१ मई तक
शिमला (डॉ मुनीश राणा ) हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में करोना कर्फ्यू को ३१ मई तक बढ़ा दिया है। 24 मई को कैबनेट की बैठक में यह निर्णय प्रदेश में बढ़ते हुए करोना मामलो के कारण लिया गया। सरकार ने हिमाचल स्वस्थ्य विभाग को निजी अस्पताल में वेक्सिनेशन के लिए भी प्रोत्साहित करने के लिए निर्देश दिए।करोना काल में होम आइसोलेशन में रह रहे करोना संक्रमित रोगी व्यक्तिओ को उचित सेवाएं व् उपचार की व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिए स्थानीय विधायक व् उप मंडलाधिकारी को आग्रह किया गया है।
बढ़ते हुए करोना मामलो के कारण कैबनेट ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजो के लिए सहायक प्राध्यापको के कई पद भी सर्जित किये गय। डॉ राजेंदर प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में चार करोड़ अठाइस लाख कीमत की सी टी स्कैन मशीन खरीदने के लिए मंजूरी दी। ज्ञात रहे की हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस ने पहले ही दस्तक दे दी है अब दूसरा केस जिला सोलन के अर्की तहसील के निवासी का है जिसमे ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए है यह जानकारी इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज के सुप्रीडेंटेंड डॉ जनकराज ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here