प्रकृति को बचाएं-मानव अस्तित्व को बचाएं
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रदूषण और महामारियों के कारण मानव जीवन के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने के बाद हम सभी ने लोगों को ऑक्सीजन की समस्या से जूझते देखा है, इसलिए यहाँ हम सभी को मानव जाति के लिए कुछ करना चाहिए। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पेड़ पौधे हमारे वातावरण को शुद्ध करने के लिए कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए अब हमे जरूरत है कि हम सभी अपने घर में और साथ ही घर के आस पास कुछ ऐसे पेड़ पौधे लगाए जो ना सिर्फ़ दिन में 18 से 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं साथ ही हवा को शुद्ध भी करते हैं।
आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही प्रमुख पौधों के विषय में।
ऑक्सिजनदायक पौधे- पीपल (22घंटे), बरगद (20घंटे), तुलसी (20घंटे), पोथोस(24घंटे), स्पाइडर प्लांट (24घंटे), स्नेक प्लांट (24घंटे), एलोवेरा(24घंटे), क्रिसमस कैक्टस (22घंटे), नीम (24 घंटे)।
वायु प्रदूषण रोधी पौधे- रबर प्लांट, बैम्बू पाम, रैफिस पाम, अरेका पाम, पीस लीली, फाइकस, पॉपलर।
ये सभी पौधे हम किसी भी बड़े गमले में या घर में बनी हुई क्यारियों में लगा सकते हैं, जिनको हम अपने घर के अंदर और बाहर आसानी से रख सकते हैं और ये सभी पौधे हमारे पास की नर्सरी में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं और इनकी कुछ खास देखभाल की जरूरत भी नहीं होती। समय से खाद और पानी देते रहने से ही ये पौधे अच्छी तरह से विकसित होते रहते हैं।
डॉ. शिव दीक्षित गुरुदत्त ओझा
सी. ई. ओ (वैष्णवी एच.सी इंडस्ट्री)। उद्यान विशेषज्ञ एवं लैंडस्केप आर्किटेक्ट
बागवानी, लैंड स्कैपिंग कंसल्टेंट एम. एस. सी (फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग)
मो. 08400718824 मो. 9695494779