*दुसरोके मानवाधिकारोका सन्मान एवं व्यक्तीस्वातंत्र्यका आदरही भारतीय संविधान का आदर है- निवृत्त जिल्हाधिकारी श्री बी जी वाघ सहाब का केंद्रीय मानवाधिकार संघटना नई दिल्ली जळगाव शाखा तथा शिवचरण उज्जैनकर फाउंडेशन मुक्ताईनगर द्वारा आयोजित व्याख्यान सत्रमे प्रतिपादन*
केंद्रीय मानवाधिकार संघटना नई दिल्ली के जळगाव शाखा तथा शिवचरण उज्जैनकर फाउंडेशन मुक्ताईनगर द्वारा आयोजित व्याख्यान सत्र के दुसरेचरणका “*मानवी मूल्य व मानवाधिकार*” इस विषय पर तारीख 9 मे 2019 को संध्या 5 से 6 के बीच आयोजन किया गया I
इस व्याख्यान सत्रमे मार्गदर्शन करने के लिए प्रमुख अतिथी के रूप मे श्री बी जी वाघ सहाब -निवृत्त जिल्हाधिकारी उपस्थित थे I उपस्थित सभी पदाधिकारी व मार्गदर्शन करते हुए भारतीय संविधानके अनुच्छेद 14 से 19 में निर्देशित कीए हुये मानवी अधिकारोके बारे मे उन्होने सभी को जानकारी दी | केंद्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग इन की रचना तथा भूमिकाके बारेमे उन्होने अत्यंत समर्पक रूप मे उदाहरण के साथ समझाया |
मनुष्य का जन्म होने के बाद मानवाधिकार भी जन्म लेते है | दुसरो के मानवाधिकारोका सन्मान एवं व्यक्तीस्वातंत्र्य का आदर ही भारतीय संविधान का आदर है |
अपने मार्गदर्शन मे उन्होने उपस्थित श्रोतावर्ग को पूरी दुनिया मे होनेवाले मानवअधिकार उल्लंघनओके बारे मे बताया ,फिर चाहे वह अमेरिका में निग्रो जाती के लोगो पर अत्याचार हो, भारत मे महिला एवं बाल उत्पीडन, कस्तोडियल डेथ हो , इन विषयोके ऊपर काम करने की बहुत जरुरत है ऐसा आवाहन उन्होने सभी पदाधिकारीयोको किया | मानव अधिकार की रक्षा के लिए किये जाने वाले प्रयासोके लिये केंद्रीय मानवाधिकार संघटना नई दिल्ली के सभी पदाधिकारियो की उन्होने भूरी भूरी प्रशांसा की | तथा यह कार्य करते हुए आनेवाली चूनोतीयोसे कैसे निपटा जाये इसका भी मार्गदर्शन उन्होने किया |
इस कार्यक्रमका प्रास्ताविक संघटना के उत्तर महाराष्ट्र संपर्कप्रमुख श्री राजेश पोद्दार इन्होने किया | संघटनाने किये विविध कार्योंकी जानकारी उन्होने आदरणीय बी जी वाघ सर एवम सभीको दि |
इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन केंद्रीय मानवाधिकार संघटन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहिवलेजी इन्होने किया |संघटना द्वारे मानव अधिकार संरक्षण का कार्य करते हुए आने वाली कठनाईया , राज्य एवं केंद्रीय मानव अधिकार आयोग तक पोहोचाई हूई संघटनाकी निरंतर कोशिशे इन के बारेमे जानकारी उन्होने उपस्थित प्रमुख वक्ता एवं सभी पदाधिकारीओ को दीं | कोरोना कालमे शासन व प्रशासन से कियेजाने वाले प्रयत्नकी उन्होने सराहना की परंतु पेशंट के साथ असंवेदनशील व्यवहार, कोविड हॉस्पिटल मे सीसीटीव्ही न लगाना | इलाज की सही जानकारी न देना , इत्यादी मानव अधिकार हनन के विषयोपर उन्होने चिंता व्यक्त की l
इस व्याख्यान सत्र के आयोजक तथा राष्ट्रीय संघटन सचिव डॉ शिवचरण उज्जैनकर सर, जळगाव जिलl अध्यक्ष डॉ अजय पाटील, उत्तर महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री संजू भटकर इंहोने उपस्थित सभी पदाधिकारीओका शुक्रियादा व्यक्त किया l कार्यक्रम का सूत्रसंचालन जलगाव जिला सचिव प्रा राजकुमार कांकरिया इनो ने किया l
इस कार्यक्रम के यशस्वी आयोजन के लिए जळगाव जिला अध्यक्ष डॉ अजय पाटील , उत्तर महाराष्ट्र अध्यक्ष श्रीमान संजय भटकर, मुंबई जिल्हाध्यक्ष श्रीमान सुभाष कोळी, जळगाव तहसील अध्यक्ष श्रीमान किशोर पाटील, जळगाव तहसील उपाध्यक्षI श्रीमती ज्योती राणे, जळगाव तहसील सचिव श्रीमानअजय कुमार पाटील, जळगाव जिला सहसचिव डॉ. प्रशांत बडगुजर, उत्तर महाराष्ट्रातील पदाधिकारी प्राचार्य जगदीश सूर्यवंशी, श्रीमान भागवत शेट राठोड, उत्तर महाराष्ट्र संपर्कप्रमुख श्रीमान राजेश पोद्दार, बुलढाणा जिलI उपाध्यक्ष श्रीमान मनोहर पवार, सचिव श्रीमान गजानन कऱ्हे, पदाधिकारी श्रीमती शितल इटे, श्रीमान प्रवीण शिरसागर, श्रीमान अमित कुमार , उपाध्यक्ष श्रीमान अमर कुमार तायडे, श्रीमती रेखा कस्तुरे, श्रीमान सुनील मुंदोकर आदि सब पदाधिकारीओ का सहकार्य मिला।