सावनेर तहसील कार्यालय और सावनेर पुलिस स्टेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया जन जागरूकता अभियान और जरूरतमंदों को मास्क वितर

0
859

सावनेर तालुका प्रतिनिधि
वाहिद शेख की खास
सावनेर. दिनांक: 3 मई 2021
सावनेर तहसील के उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे साहब द्वारा सावनेर के गांधी चौक स्थित दोपहर 12 बजे के करीब ज़रूरतमंद लोगो को मास्क का वितरण किया गया ।
साथ ही नागरिको को हमेशा मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की गई एवं बेवजह घर से बाहर ना निकले तथा शासन द्वारा दिये गए दिशानिर्देशो का हमेशा पालन करे ऎसा नागरिको को बताया गया ।
सावनेर तहसील उपविभागीय अधिकारी साहब के साथ तहसीलदार सतीश मसाल ,
नायाब तहसीलदार गजानन जावड़े साहब, मंडल अधिकारी (राजस्व)राठौर साहेब, तलाठी गणेश मोरे साहब आदि ने सहयोग किया ।

इसी के साथ सावनेर पुलिस स्टेशन अंतर्गत उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अशोक शंभलकर साहब और पुलिस निरीक्षक मारुति मुलक साहब द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को मास्क वितरन किया गया ।
पुलिस निरीक्षक मारुति मुलक साहेब ने बढ़ते कोरोना वायरस के बारे में जनता को जनजागृत किया और सभी नागरिकों से अपील की गई कि सरकार के दिशानिर्देशो का पालन करे एवं बेवजह सड़को पर ना घूमे अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घर पर रहें सुरक्षित रहे ,
हमेशा मास्क का उपयोग करें ताकि हम सभी कोरोना वायरस पर काबू पा सकें।
आपकी सावधानी ही आपकी सुरक्षा है ।
इस तरह से नागरिकों को संबोधित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सावनेर पुलिस थाने के सहाय्यक पुलिस निरीक्षक सतीश पाटिल साहब , पोलिस उपनिरीक्षक सागर करंडे , और मेजर सुनील व्यवहारे , बोरकर, अशोक आठवले आदि ने सहयोग किया ।

KM tv news की ओर से इस संयुक्त अभियान कार्यक्रम को हार्दिक शुभकामनाएँ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here