ऑल इंडिया समता सैनिक दल की भिवापूर तालुका अध्यक्ष किसनाबाई मेश्राम इनका हुआ अकस्मात मृत्यु
प्रतिनिधि- भीवापुर
ऑल इंडिया समता सैनिक दल की भिवापूर तालुका अध्यक्ष किसनाबाई मेश्राम इनका आज अकस्मात सरकारी रुग्णालय भिवापूर में निधन हो गया। उनके निधन की वार्ता सून कर पुरे भिवापूर से समता सैनिक और आंबेडकरी समाज के लोग अपनी संवेदना व्यक्त करने उनके निवासस्थान पहुचे। यहा से उनकी अंतिम यात्रा स्मशानभूमी धर्मापुर पहुची। जहाँ उन्हे अंतिम बिदाई दी गयी।
“उनके जाने से असली सावित्री की बेटी चली गयी।” ऐसी प्रतिक्रिया पुर्व नगराध्यक्ष लव जनबंधुजी ने दी। समता सैनिक दल की तरफ से उन्हे नम आंखो से आखरी सलामी दी गयी। उन्हे अंतिम बिदाई देने श्री निरंजन धनविजय, संजय घोडके, अभिषेक बन्सोड, कुंदन खंडाळे, अमर नंदागवळी, प्रशांत गायकवाड, राकेश थुलकर, विशाल खंडाळे, दुधीराम जनबंधु और समता सैनिक दल के तमाम सैनिक उपस्थित थे।
राकेश थुलकर