AUS का SA दौरा स्थगित होने से NZ का ICC WTC के फाइनल में खेलना तय, जानिए भारत को क्वॉलिफाई करने के लिए क्या करना होगा

0
408

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन का फाइनल मैच इस साल 18 जून से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने कोविड-19 महामारी के चलते अपना दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया है, जहां उसे तीन टेस्ट मैच खेलने थे। इस दौरे के स्थगित होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

ICC प्लेयर ऑफ द मंथः जनवरी के लिए पंत, रूट और स्टर्लिंग हुए नॉमिनेट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द करने की बात कही। न्यूजीलैंड टीम फिलहाल दूसरे पायदान पर है, जबकि भारत उससे थोड़ा आगे पहले पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड चौथे पायदान पर है। अगर हम समीकरणों पर नजर डालें, तो यहां से भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम फाइनल में जगह बना सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here