CBSE Date Sheet 2021 : शिक्षा मंत्री निशंक ने जारी की सीबीएसई 10वीं 12वीं की डेटशीट, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

0
277

CBSE Date Sheet 2021 : शिक्षा मंत्री निशंक ने जारी की सीबीएसई 10वीं 12वीं की डेटशीट, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

nishank released cbse date sheet

CBSE Date Sheet 2021 Live Updates : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी। परीक्षाएं 4 मई से शुरू होगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा 7 जून को खत्म हो जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा का समापन 10 जून को होगा। इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। सुबह की शिफ्ट का एग्जाम 10.30 बजे से 01.30 बजे तक चलेगा और दोपहर की शिफ्ट का एग्जाम ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक चलेगा। सुबह की शिफ्ट के लगाए गए स्कूल स्टाफ को दोपहर की शिफ्ट में नहीं लगाया जाएगा। आमतौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं और यह मार्च में खत्म हो जाती हैं। लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा में देरी हुई है।

सीबीएसई 10वीं परीक्षा के मुख्य पेपर व तारीखें 
6 मई – इंग्लिश
10 मई – हिन्दी (कोर्स ए व बी)
15 मई – विज्ञान
17 मई – पेंटिंग
18 मई – म्यूजिक
20 मई – गृह विज्ञान
21 मई – मैथ्स
27 मई – सामाजिक विज्ञान
2 जून – संस्कृत
7 जून – कंप्यूटर एप्लीकेशन

सीबीएसई 12वीं परीक्षा के मुख्य पेपर व तारीखें
4 मई – इंग्लिश (इलेक्टिव व कोर)
5 मई – टेक्सेशन
8 मई – फिजिकल एजुकेशन
10 मई – इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, मीडिया, शॉर्टहैंड
12 मई – बिजनेस स्टडीज
13 मई – फिजिक्स/ एप्लाइड फिजिक्स
15 मई – रिटेल/ मास मीडिया
17 मई – अकाउंटेसी
18 मई – केमिस्ट्री
19 मई – पॉलिटिकल साइंस
21 मई – संस्कृत (इलेक्टिव व कोर)
24 मई – बायोलॉजी
25 मई – इकोनॉमिक्स
28 मई – सोशोलॉजी
29 मई – कंप्यूटर साइंस / आईटी
31 मई – हिन्दी (कोर व इलेक्टिव)
2 जून – ज्योग्राफी
3 जून – वेब एप्लीकेशन / टूरिज्म
5 मई – साइकोलॉजी
7 जून – गृह विज्ञान
10 जून – हिस्ट्री
11 जून – बायोटेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here