दिल्ली:- केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर संगठन का हर राज्य में सदस्यता जोड़ो अभियान 2023 के अंतर्गत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद जी दहीवले महाराष्ट्र के नाशिक शहर में दिनांक 2/8/2023 से 3/8/2023 में पोहच रहे है । मानव अधिकार संरक्षणार्थ संगठन गत 2010 से निरंतर कार्यरत है । संगठन से क्षेत्र के लोग जुड़े है और पीड़ित मानव सेवा का काम कर रहे है संगठन से जुड़ने के लिए 09552011005 इस नंबर पर सम्पर्क करने की अपील की गई है।