गोवा :- नॉर्थ गोवा के माप्शा शहर में केंद्रीय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली द्वारा संगठन के शाखा कार्यालय मैं मानवाधिकार अधिनियम 1993 इस विषय पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहिवले द्वारा ट्रेनिंग दिया गया कई मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही कई लोगों को संगठन के अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र और परिचय पत्र देकर सम्मानित किया ।
नॉर्थ गोवा के मापुसा म शहर बस स्टैंड के नजदीक केंद्रीय मानवाधिकार संगठन का शाखा कार्यालय शुरू हुआ है ।
इस कार्यालय को केंद्रीय मानवाधिकार संगठन के गोवा राज्य अध्यक्ष डॉ सूरज बहरे और सौ सीमा बहरे चलाते हैं इस कार्यालय में मानवाधिकार हनन के कई मुद्दों को शासन – प्रशासन तक पहुंचाने का काम कई साल से कर रहे है
गत 10 सालों से कई पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का काम यह संगठन गोवा राज्य में कर रहा है ।
वूमेंस ग्राइवरेंस रिड्रेसल ट्रस्ट दिल्ली //(महिला शिकायत निवारण न्यास दिल्ली) के माध्यम से कई पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने का काम भी इस कार्यालय से शुरू हुआ है पारिवारिक समुपदेशन केंद्र अब हर संभव मदत महिलाओं को कर रहा है संगठन के कई पदाधिकारी/सदस्य इस मीटिंग में उपस्थित थे गोवा और कोकन राज्य के पीआरओ संपर्क प्रमुख डॉ. सतीश पाथरूड
गोवा राज्य के अध्यक्ष डॉ सूरज बेहेरे गोवा राज्य की महिला अध्यक्षा सौ सीमा बहरे ,नॉर्थ गोवा के प्रेसिडेंट सौ यशश्वी पारसेकर,सिंधुदुर्ग जिला अध्यक्ष श्री अजीत सूबेदार ,उपाध्यक्ष श्री राजेश फोंडेकर सर और कई पदाधिकारी और सदस्य गण इस मीटिंग में उपस्थित थे।
संगठन द्वारा सदस्यता जोड़ो अभियान 2023 के अंतर्गत अपने अधिकारों को जानने एवं अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु संगठन से जुड़ने के लिए संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहिवले ने अपील की है ।
नॉर्थ गोवा के माप्सा शहर में केंद्रीय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली द्वारा संगठन के शाखा कार्यालय मैं मानवाधिकार इस विषय ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न
- Advertisement -