गोवा:- केंद्रीय मानवाधिकार संगठन, नई दिल्ली द्वारा वास्को के डॉक्टर बाबासाहब अंबेडकर कल्चरल हॉल में संगठन का राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ इस समारोह में प्रमुख तौर पर केंद्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंदजी दहीवले उपस्थित थे कार्यक्रम में दहीवले ने बताया कि अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए हमें स्वयं प्रेरित होना जरूरी है ।
पीड़ित महिलाओं के हक और अधिकार के लिए लड़ने के लिए महिलाओं ने सामने आना चाहिए शोषण के विरुद्ध में लड़ने की आवाज बुलंद करनी घरेलू हिंसाचार पारिवारिक न्यायालय में कैसे चलाई जाती है जो लंबी चलाई जाती है इसी कारण महिलाओं के लिए वुमन ग्रीवेंस रिड्रेसल ट्रस्ट की इस शुभ दिन के अवसर पर शुरुआत की गई इस ट्रस्टी संचालिका सौ.सीमा सूरज बेहेरे उन्होंने बताया कि महिला शिक्षिका सशक्तिकरण के बारे में और महिलाओं को न्याय देने के लिए इस संस्थान की स्थापना दिल्ली से पंजीकरण की गई है इस कार्यक्रम में जन्म से ही दोनों हाथ और पैर नहीं होते हुए भी अपने जिज्ञासा के ऊपर हर काम करके जिन्होंने गोवा राज्य का नाम ऊंचा किया है ऐसी दिव्यांग बिटिया कु. फुलरानी किनलेकर इनको समाज गौरव पुरस्कार से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में दुबई से बांसुरीवादक डॉ.पी. डी. गायकवाड ,महाराष्ट्र राज्य अध्यक्षा डॉ ज्योति गुरव ,लातूर बिराजदार जी,डॉ उमा पाटिल ,निवृत्ति शिरोडकर ,महादेव गवनडी , वैशाली शिरगांवकर ,सुनील गोरजेकर,फरीदा बांदेकर ,वैशाली शेटगवकर प्राजक्ता कंनिक एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थी सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली कई महिलाओं को ट्रॉफी सार्टिफिकेट से मंच पर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोवा राज्य के अध्यक्ष डॉ सूरज बेहेरे इन्होंने अथक परिश्रम लिए