झोपडपट्टी सक्षमीकरण योजना की शुरुआत
नागपुर: जिला विधिसेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित झोपड़पट्टी सक्षमीकरण योजना की शुरुआत प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिसेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एस. बी. अग्रवाल के हाथों की गई. इस अवसर पर नागपुर महानगरपालिका के सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे, जिला विधिसेवा प्राधिकरण के सचिव जयदीप पांडे, जिला विधि संगठन के अध्यक्ष रोशन बागड़े उपस्थित थे.
रोशन बागड़े ने कहा कि झोपड़पट्टियों के परिवारों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव होता है. उनको जन्म दाखिले, जाति प्रमाणपत्र दिलाए जाने पर वह मुख्य प्रवाह में शामिल हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के जरिये झोपड़पट्टी के लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं.
प्रस्तावना प्राधिकरण के सचिव जयदीप पांडे ने रखीं. आनंद मांजरखेड़े ने योजना की जानकारी दी. स्वयंसेवी संगठन के डिम्पी बजाज और आसना खान ने पुस्तकें और वॉटर फिल्टर भेंट में दिए. संचालन एड. सुरेखा बोरकुटे और आभार प्रदर्शन सुनंदा निंबालकर ने किया.
Home Social Awareness नागपुर में जिला विधिसेवा प्राधिकरण द्वारा झोपड़पट्टी साक्षामिकरण योजना की शुरुवात