लुधियाना पंजाब में कंजूमर अवेर्नेस प्रोग्राम
रेडियो मधुबन कम्युनिटी सोसाइटी के तत्वाधान में ब्रह्माकुमारीज़ लुधियाना सेवा केंद्र पर १०० से अधिक लोगो ने भाग लिया और डीएवी कॉलेज में ७० से अधिक विद्यार्थी और ८ टीचर्स ने प्रोग्राम अटेंड किया । रेडियो मधुबन और ट्राई के तत्वाधान में हुवा ये कार्यक्रम मुख्य वक्ता रमेश भाई ने विद्यार्थियों स्टाफ के बीच बड़े विस्तार से बताया की आअज टेक्नोलॉजी का जमाना है इसलिए मोबाइल फ़ोन इंटरनेट का उपयोग जागरूक होकर करना है किसी भी कंपनी का आप या गेम्स इनस्टॉल करते समय उसकी जानकारी ले कर फिर इंसटाल करना है और उसका उपयोग बहुत जरुरी हो तो करे ट्राई के द्वारा कंस्यूमर की सुविधा के लिए अलग अलग अप्प बनाये गए है जैसे की माय स्पीड अप्प माय चैनल सिलेक्टर अप्प और माय कॉल अप्प जिसका उपयोग कर सकते ये आपको सुलभ संवाद और किफायती या आपके बजट के अनुसार डीटीएच का उपयोग करने की सुविधा देता है और ट्राई के कुछ कंस्यूमर के लिए सर्विस अप्प भी है जिसका उपयोग अप्प कर सकते है ग्राहकों को सुविधा मिले इस हेतु ट्राय हमेशा तत्पर रहती है । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की मीरा दीदी, राकेश मेहता , अभिषेक शर्मा और सीमा शर्मा और डॉ. शलील प्रिंसिपल और अन्य टीचर्स ने अपना विचार दिए और टीचर्स और विद्यार्थी ने विचार रखें ।