रोपड़ पंजाब में कंजूमर अवेर्नेस प्रोग्राम
रेडियो मधुबन कम्युनिटी सोसाइटी के तत्वाधान में ब्रह्माकुमारीज़ रोपड़ सेवा केंद्र पर १०० से अधिक लोगो ने भाग लिया और जीनियस स्कूल के ५०० से अधिक बच्चों ने इस कंस्यूमर अवेयरनेस प्रोग्राम का लाभ लिया रेडियो मधुबन और ट्राई के तत्वाधान में हुवा ये कार्यक्रम मुख्य वक्ता रमेश भाई ने विद्यार्थियों स्टाफ के बीच बड़े विस्तार से बताया की आअज टेक्नोलॉजी का जमाना है इसलिए मोबाइल फ़ोन इंटरनेट का उपयोग जागरूक होकर करना है किसी भी कंपनी का आप या गेम्स इनस्टॉल करते समय उसकी जानकारी ले कर फिर इंसटाल करना है और उसका उपयोग बहुत जरुरी हो तो करे ट्राई के द्वारा कंस्यूमर की सुविधा के लिए अलग अलग अप्प बनाये गए है जैसे की माय स्पीड अप्प माय चैनल सिलेक्टर अप्प और माय कॉल अप्प जिसका उपयोग कर सकते ये आपको सुलभ संवाद और किफायती या आपके बजट के अनुसार डीटीएच का उपयोग करने की सुविधा देता है और ट्राई के कुछ कंस्यूमर के लिए सर्विस अप्प भी है जिसका उपयोग अप्प कर सकते है ग्राहकों को सुविधा मिले इस हेतु ट्राय हमेशा तत्पर रहती है । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की सीमा दीदी, अभिषेक शर्मा और जीनियस इंटरनेशनल स्कूल प्रिंसिपल ने अपना विचार रखे उन्होंने बताया की आज के समय के अनुसार ये जानकारी बहुत काम की और उपयोग की की है जो आप ने हमें दिया और aaj se हम जागरूक होकर इंटरनेट और मोबाइल का उपयोग करेंगे ट्राई और रमेश जी का बहुत बहुत धन्यवाद है और लास्ट में शर्मा जी ने मैडिटेशन के साथ सेक्शन पूरा किया