*प्रेस नोट*
*मानव सेवा में कार्य करने वाले लोग होंगे सन्मानित*
केंद्रीय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली द्वारा पुणे शहर में बालगंधरव नाट्य मंदिर पुणे यहां दिनांक 28 फरवरी 2023 को केंद्रीय मानवाधिकार संगठन नवी दिल्ली की ओर से सम्मान समारोह एवं सम्मेलन रखा गया है। इस सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिलिंदजी दहीवले , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ इकबाल अहमद बेंगलुरु , राष्ट्रीय विधि सलाहकार एवं सचिव अधिवक्ता हाईकोर्ट अमन मारेकर सर ,बी.के. जितेंद्र भाई प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान , डॉ बी.के त्रिवेणी दीदी ब्रह्माकुमारी सेंटर के हेड बानेर पुणे , डॉ हुलगेश चलवादी बी.एस.पी.प्रभारी महाराष्ट्र राज्य ,डॉ विजय कुमार कस्तूरे नेशनल कोर कमिटी मेंबर ,श्री बबन महामुने नेशनल कोर कमिटी मेंबर , डॉ.रोशनी मेहेरे व्यूमंस ग्रिवरंस रिड्रेसल ट्रस्ट दिल्ली , डॉ प्रवीण भंडारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महाराष्ट्र ,एस्ट्रोलॉजिस्ट एसोसिएशन सानिया गिस्ता त्रंबकेश्वर नासिक एवं लोग मंचासिन रहकर मार्गदर्शन करेंगे और मानवाधिकार विषय पर ,अध्यात्म के माध्यम से मन की शांति इस विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन होगा और कई लोगों को संगठन द्वारा जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा