नागपुर:- समाज मे हमेशा नए बदलाव के साथ बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाने में कामयाब रहने वाले शिक्षकों को हर साल केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली द्वारा पंजीकृत संगठन सम्मनित किया जाता रहा है इस साल भी यह कार्यक्रम 11 सितंबर 2022 को नागपुर में आयोजित है जहाँ पर चंद्रपुर,भंडारा,गडचिरोली,नागपुर,गोंदिया एवं अन्य जिलों के चुनिदा टीचरों का चयन किया जा रहा है। आवेदन स्वीकारने की अंतिम तिथी 26 अगस्त 2022 है।  जिसमे केन्द्र सरकार के स्कूल,राज्य सरकार,नगर निगम ,जिला परिषद,प्राइवेट स्कूल,कॉन्वेंट, आई टी आई , कोचिंग क्लासेस,विभिन्न कॉलेज से शिक्षकों को आदर्श शिक्षक पुरास्कर देकर सम्म्मनित किया जाने वाला है। इस समारोह में देश के हर कोने से शिक्षकगण उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करेंगे इच्छुक  अपना विवरण 9552011005 इस नंबर पर वाटस आप करे या ईमेल-manavadhikar2012@gmail.com पर भेजने की अपील संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले इन्होंने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here