शिर्डी :- बैंगलोर शहर के जाने माने उद्योजक समाजसेवी डॉ इकबाल अहमद जी जो कि अंतराष्ट्रीय सलाहकर एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन ,नई दिल्ली द्वारा नियुक्त वरिष्ठ पदाधिकारी है इन्हें साई पावन नगरी मे साई नगरी सत्कार से सम्मानित किया गया यह प्रोग्राम हॉटेल जे.के.पैलेस भक्ती निवास के पास शिर्डी में केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया था संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले ,डॉ शिवानंद खेडेकर ,गोवा, डॉ पी.डी. गायकवाड दुबई,डॉ अरुण मिश्रा जबलपुर म.प्र.,गौतमचंद धारीवाल बैंगलोर, डॉ संजय भटकर महाराष्ट्र उपाध्यक्ष,श्री विजय फुलफगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ प्रवीण भंडारी पुणे,बलवंत माने पुणे,साहेबराव शिंदे पुणे, डॉ अनीस जैन नागपुर,श्री नीलेश नागोलकर नागपुर,डॉ अर्चना शर्मा मुंबई, डॉ पंकज इंगले,राष्ट्रीय सचिव,श्री अनिल कोकने लातूर,श्री जयंत पानसरे नागपुर एवं अन्य लोगों के उपस्थिती में डॉ इकबाल अहेमद इन्हें साई नगरी सत्कार एवं जीवन गौरव पुरस्कार से नवाजा गया इस कार्यक्रम में एक शाम साई के नाम पर कव्वाली एवं साई गीतों की महफ़िल सुप्रसिद्ध गायक श्री शीलवंत सोनटक्के और उनके म्यूजिकल टीम ने पेश की डांसर टोनी ने साई के हितों में जादू का पानी की गीत पर डांस किया भारत के कोने कोने से इस प्रोग्राम में लोग उपस्थित थे । संगठन के सभी आमंत्रित सदस्यों का विशेष सत्कार किया गया। संगठन से जुड़ने के लिए 9552011005 पर सम्पर्क करने को कहा गया है।