नागपुर- 10 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिन साई सभागृह शंकर नगर चैक नागपुर महाराष्ट्र मे मनाया गया इस कार्यक्रम का उद्धाटन दिप प्रज्वलन एवं मानव मुक्ति के दाता भारत के संविधान रचयता डॉ बाबासाहब अम्बेडकर जी के प्रतिमा को माल्यार्पण के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक संगठन के मुख्य सूत्रधार डॉ मिलिंद दहीवले थे कार्यक्रम के उद्घाटक मा.अभिजीत देशमुख,न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर(सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नागपुर) मुख्य अतिथी मा. संजय पांडे ,वरिष्ठ पुलिस उपधीक्षक महामार्ग सुरक्षा पथक नागपुर, विशेष अतिथि मा. प्रवीण टाके (जिला माहीती अधिकारी नागपुर), अतिथि डॉ कुमेश्वर भगत,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.मा. स.,मा दीपक कदम फ़िल्म निर्माता मुंबई,अधिवक्ता संजय कुस्तवर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली ,अधिवक्ता अमन मारेकर राष्ट्रीय विधिक सलाहकार,मा. प्रकाश भागवत मराठी सिने अभिनेता एवं हास्य कलाकार,मा ब्रम्हाकुमारी मनिषा दीदी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका, अश्विनी चन्द्रिकापुरे मराठी सिने अभिनेत्री मुंबई, डॉ के के द्विवेदी छत्तीसगढ़,डॉ कारले पुणे, ह भ प श्री विठल माने सोलापुर मुख्य तौर पर मंच पर उपस्थित थे संगठन द्वारा कई लोगोंको लाइफ प्राइड अवार्ड देकर सम्मानित किया गया साथ ही नेशनल आईडियल टीचर्स अवार्ड भी कुछ शिक्षकों दिया गया इसी मंच पर साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा मानद डॉक्टरेट भी दिया गया संगठन से जूड़ने के लिए 9552011005 पर सम्पर्क करने की अपील की गई