नागपुर:-वेस्ट बंगाल राज्य से दक्षिण दिनाजपुर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता निपेश तिरकी को केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले सर द्वारा वेस्ट बंगाल सेक्रेटरी पद तत्तकाल प्रभाव से नियुक्त किया गया संगठन के माध्यम से मानव अधिकार अधिनियम 1993 का सदैव प्रचार प्रसार कर पीड़ित एवं असहाय लोगों की सेवा हेतु इनकी नियुक्ती की गई वेस्ट बंगाल में ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन से जोड़ने का इनका प्रयास रहेगा संगठन से जूड़ने हेतु संगठन के हेल्पलाइन नंबर 9552011005 पर सम्पर्क करने को कहा गया है। संगठन के वेबसाइट www.kendriyamanavadhikar.com पर अन्य जानकारी उपलब्ध है। संगठन का के. एम. टीव्ही चैनल भी यूटयूब पर उपलब्ध है