नागपुर के रविभवन मे संम्पन्न हुआ केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन का वार्षिक आढावा मीटिंग सदस्यों की बैठक मे निर्णय 10 दिसंबर 2021 अंतर्राष्टीय मानवाधिकार दिन को हो रहा है नागपुर मे आयोजन

0
867

नागपुर:-नागपुर के रविभवन में सम्पन्न हुई केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली पंजीकृत संगठन की वार्षिक बैठक संगठन इस साल 10 दिसंबर मानव अधिकार दिन नागपुर मे मनाएगा ऐसा संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले ने की संगठन के अभी तक के किये गए कार्यों की उपलब्धियों के बारे मे साथ ही आगे होने वाले सम्मेलन की रूपरेशा के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
डॉ दहीवले ने कहा कि जो सदस्य सिर्फ कार्ड लेकर बैठे है।
जो संगठन के नियमों के अनुसार कार्य करने में असक्षम है ऐसों की प्राथमिक सदस्यता रद्द की जाएगी,जो सदस्य संगठन में रहकर अन्य संगठन की तरफदरी करते दिख रहे है संगठन को आंतरिक खोखला कर टीम को तोड़ने की कोशिश मे लगे है ऐसों पर संगठन की पौनी नजर है।
जिन लोगों को संगठन द्वारा निकाल दिया गया है । ऐसे लोगों पर संगठन अन्य तरीके से कार्यवाही करेगा।
संगठन के सदस्यों से अपील की जाती है कि वह रोज या सप्ताह में एक बार संगठन की हेल्पलाइन 09552011005 पर फ़ोन कर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले सर से डायरेक्ट बात कर संगठन के मार्गदर्शन में काम करे ।
जिन लोगों को संगठन से निकाल दिया गया है ।ऐसों से संगठन का अब कोइ वस्ता नही है यदि ऐसे निष्काषित व्यक्ति केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन के नाम का अब इस्तेमाल ना करे।
हर साल की तरह इस साल भी आनेवाले 10 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिन मनाने जा रहा है। इस समारोह में VIP सेलिब्रिटी एवं गणमाननीय व्यक्तियों द्वारा इस वर्ष का मानवाधिकार रत्न, समाज भूषण पुरस्कार ओर कोरोना योद्धा पुरस्कार विभिन्न क्षेत्र के विभिन्न लोगों को दिया जा रहा है।
इस पुरस्कार को प्राप्त करने हेतु संगठन के मुख्य सूत्रधार डॉ मिलिंद दहीवले सर को 9552011005 पर पुरस्कार स्वीकृती हेतु लिखित आवेदन दिनांक 25 ऑक्टोबर तक भेजना अनिवार्य है बाद में प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।
संगठन द्वारा हर जिले में असहाय,गरीब,जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जटिल एवं महेंगे ऑपरेशन के लिए संगठन मदत करेगा साथ ही जरूरतमंदों के लिए संगठन द्वारा हर जिले में एक ऐसी निःशुक्लक रुग्नवाहिका (एम्बुलेंस) सेवाएं शुरू करने के लिए हर जिले से प्रस्ताव है जहाँ पर भी 100 से अधिक सक्रिय सदस्य है वहाँ स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण जांच के बाद एम्बुलेंस जनसेवा के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगी संगठन हर शहर मे कार्यालय ओर नए सरकार मान्य नये प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करने पर कई बेरोजगार युवक युवतियों को संगठन के माध्यम से कम मिलेगा और समाज हित के कार्यों पर ध्यान दिया जायेगा।
संगठन का राष्ट्रीय मुखपत्र दैनिक केन्द्रीय मानवाधिकार का भी हर जिलों से जिला एडिशन शुरू करने पर समाचारपत्र के मालक,प्रकाशक,मुद्रक श्री मिलिंद दहीवले सर द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है।
संगठन हमारे मौलिक अधिकारों की लड़ाई लड़ता है। हमेशा पीड़ित ,शोषित लोगों को न्याय दिलाने के लिए आखरी समय तक लड़ता है जबतक उसे न्याय नही मिलता। संगठन अच्छी मानसिकता ओर उच्च विचारों के व्यकियों को जोड़ना चाहता है।
कोई भी व्यक्ति संगठन का हिस्सा बनकर कार्य कर सकता है।
सभी सदस्यों को अपने परिचयपत्र को रिनिवल करने को कहा गया है।
11 ऑक्टोबर को संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले सर का जन्मदिन होने के कारण देश-विदेशों से लोगों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।
संगठन के महाराष्ट्र राज्य प्रभारी डॉ देवानंद नंदागवली ने भारतीय संविधान के रचयता बोधिसत्त्व डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा भेट स्वरूप में दी। इस समय संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कुमेश्वर भगत,राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ पंकज इंगले, राष्ट्रीय प्रचार सचिव शिव यादव,महारष्ट्र राज्य महासचिव डॉ संजु भटकर,राज्य उपाध्यक्ष श्री नीलेश बोपचे,महाराष्ट्र उपाध्यक्षा सौ अनिता दारर्व्हेकर,विदर्भ सचिव श्री विजय थूल,महाराष्ट्र सचिव श्री अखिल पवार,महिला समुपदेशन विभाग से सौ पुर्णिमा रंगारी,महाराष्ट्र सचिव श्री निखिलेश मेश्राम,अमन पाटिल,विनायक बैलमरे,मुंबई विभाग उपाध्यक्ष श्री विकास हिवाले,डॉ संजय पराते,श्री महेश लिल्हारे,राजू गजभिये एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here