अहमदनगर:-सांगमनेर तहसील के जर्नलिजम मे पी एच डी प्राप्त पत्रकार एवं केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन के महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष डॉ योगेश तानाजी घोगरे इनका जन्म दीन ना मानते हुए पहली से चौथी क्लास के विद्यार्थियों को पेंसिल, रबर,नोटबुक्स,शोपनार एवं अन्य शैक्षणिक समग्रिका श्री प्रमोद गोपाळ देवांग सर द्वारा वितरण किया गया साथ ही अहमदनार जिला अध्यक्ष श्री संजय गंगाधर भालेराव एवं अन्य सदस्यों ने डॉ योगेश घोगरे इन्हें जन्म दिन की बधाई दी अभी भी कोरोना संक्रमण के कारण सांगमनेर मे लॉकडौन की स्तिथी है। फिर भी न थके ना रुके की जानेवाली जनसेवा को केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन सलाम करता है