गोंदिया शहर के सैनिक सभागृह मे केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा जारी सदस्यता जोड़े अभियान के अंतर्गत नए पदाधिकारियों को परिचयपत्र,नियुक्तिपत्र वितरण एवं स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना योद्धा प्रमाणपत्र वितरण सम्पन्न

0
384

गोंदिया :-गोंदिया शहर के सैनिक सभागृह मे केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारी ओर सदस्यों को संगठन द्वारा परिचयपत्र,नियुक्तिपत्र दिया गया और सभी सदस्यों को को संगठन का विस्तार करने को कहा गया ।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.मिलिंद दहीवले इनके द्वारा स्वास्थ्यकर्मी,पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले इन्हने कहा कि अपने मौलिक अधिकारों की रक्षार्थ हमे मिलजुलकर कार्य करना है।
अपने कर्तव्य ओर अधिकारों के प्रति हर इंसान जागरूक रहे ऐसा प्रयास होना जरूरी है। जहा पर भी अन्याय अत्याचार होगा वाहा संगठन पीड़ित की सहायता करने जरूर पोहचेगा आप सभी संगठन से जुड़े संगठन से जुड़कर कई लोग समाज सेवा में अपना करियर बना रहे है संगठन का साप्ताहिक एवं दैनिक अखबार निरंतर प्रकाशित होता है। संगठन का KM TV U tube चैनल भी शुरू हो चुका है आप चैनल को सब्सक्राइब करे ताकि संगठन की हर न्यूज आपतक सबसे पहले पोहच सके kendriy manavadhikar Mobile Application play Store से जरूर डाउनलोड करे संगठन का शीघ्र सामुदायिक रेडियो स्टेशन भी जल्द शुरु हो रहा है।
हर जिले मे जिला कार्यालय एवं अन्य योजनाएं चलाने के लिए संगठन हमेशा से सक्रिय है। संगठन कि Website -www.kendriyamanavadhikarsangthan.in से कोई भी व्यक्ति अब तुरंत सदस्य बन सकता है । अब संगठन गोंदिया एवं भंडरा जिले की कार्यकार्निया बर्खास्त कर नई कार्यकार्निया शीघ्र घोषित कर रहा है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति मे सभी पदाधिकारियों को नियुक्तिपत्र एवं परिचयपत्र वितरित किया गया।
संगठन के महाराष्ट्र राज्य प्रभारी डॉ देवानंद नंदगावली इन्हने बताया संगठन का कार्य महाराष्ट्र ही नही सम्पूर्ण भारत वर्ष में है संगठन से जुड़कर कार्य करने वालों को संगठन हमेशा प्रोत्साहन कर हर संभव इनकी मदत करता है।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कुमेश्वर भगत इन्हने बताया कि लॉकडौन के समय मे संगठन के राज्य एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी हर समय सभी की मदत करते दिख रहे थे मगर कोरोना इस महामारी में संगठन के कई सदस्यों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई हम आज इन्हें नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है ।
संगठन द्वारा जनरल इन्सुरेंस(GIC) जल्द है बीमा किपनी की ओर से जारी करवाएंगे ओर भंडरा एवं गोंदिया जिले के लिए रुग्नवाहिका का जनसेवा के लिए निःशुल्क लोकार्पण करेंगे इस समय संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नीलेश बोपचे,महिला अध्यक्षा सौ आरती कटरे(पारधी) महाराष्ट्र उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पारधी गोंदिया जिला अध्यक्ष श्री मिथुन कटरे,विदर्भ महासचिव चंद्रकिशोर टेम्भरे, विदर्भ सचिव राधकिसन चुटे,महिला महासचिव सपना देशभ्रतार,जिला सचिव सौ नीता ताई हनवते एवं अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here