ब्लू मिशन मल्टीपर्पज पब्लिक ट्रस्ट, चंद्रपुर की धार्मिक पहल
ब्लू मिशन मल्टीपर्पज पब्लिक ट्रस्ट चंद्रपुर द्वारा निर्मित भदंत सुमनवन्नो महास्थवीर पिंपलवन की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर, बौद्ध धर्म में परिवर्तित होने वाले विभिन्न धर्मों के धर्मान्तरित लोगों को भिक्खु संघ और ब्लू मिशन चंद्रपुर द्वारा सम्मानित किया गया। समाज के अम्बेडकरवादी कार्यकर्ताओं को भदंत सुमनवन्नो, भदंत संघवंश और भदंत रूपानंद द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भिक्षु संघ ने अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन माननीय द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लू मिशन मल्टीपरपज ट्रस्ट, चंद्रपुर की अध्यक्षा माननीय अलकाताई मोटघरे का जन्म दिवस भी मनाया गया। उस समय कई गणमान्य बौध्दसमज के नागरिक,बौद्ध भिक्खु गण उपस्थित थे। चंद्रपुर .. नमोबुद्धाय जयभीम