2 ऑक्टोबर को गांधी जयंती के उपलक्ष मे केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन…

0
343

भंडरा:-दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को भंडरा के शाशकीय विश्राम गृह में केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले द्वारा कई हस्तियों को कोरोना योद्धा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया कोरोना काल मे निस्वार्थ भाव से जिन्होंने मानवता की सेवा की है। अपना घर बार छोडकर घर से दूर रहकर कोरोना इस वैश्विक महामारी से ग्रस्त मरीजों की सेवा रुके ना थके चोवीसों घंटे सेवा कर अपना पूरा योगदान देनेवाले पुलिसकर्मी ,पत्रकार,आशा वर्कर्स,स्वास्थ्यकर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं कोरोना योद्धा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले इन्होंने संगठन के कार्य,नीति,नियम एवं अभी तक कि उपलब्धियों के बारे में बताकर सभी मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगोंको जोड़कर संगठन का विस्तार करने के आदेश दिए भंडरा जिले की तहसील, शहर एवं जिला कार्यकारिणी को बर्खास्त कर नई कार्यकारिणी गढ़न शीघ्र करने को कहा गया।
संगठन के महाराष्ट्र राज्य प्रभारी डॉ देवानंद नंदगावली ने कार्यक्रम का प्रास्ताविक एवं संगठन द्वारा किये गए कार्य संगठन को प्राप्त हुई शिकायतों का निराकरण साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु अभीतक किये गए कार्यों की जानकारी दी कार्यक्रम मे मंचपर अतिथी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कुमेश्वर भगत,महारष्ट्र उपाध्यक्ष श्री नीलेश बोपचे,भंडरा देशोन्नती के उपसम्पादक मा. खंडाइत साहेब,लोकमत भंडरा के उपसम्पादक मा. देवानंद नंदेश्वर,ओबीसी क्रांति सेना भंडरा जिला अध्यक्ष मा. संजय भाऊ मते ओबीसी महासंघ जिला अध्यक्ष गोपालजी सेलोकर खोज साप्ताहिक के संपादक कॉ.हिवराज ऊके,कस्टाइब कर्मचारी महासंघ के सूर्यकान्तजी हुमने, समाज सेवक श्री मंगेश हुमने ,लोकशाही आघाडी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचलजी मेश्राम,समाजसेवी नाशिक चवरे,महाराष्ट्र लाइव के डायरेक्टर शशिकांत भोयर संगठन की वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता रंजुताई बांगर एवं अन्य प्रमुख उपस्थित थे । अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए सभी ने अपने अधिकारों को जानना होगा संगठन मे शामिल होने के लिए 09552011005 पर सम्पर्क करने को कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here