गोवा:-केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन के गोवा राज्य उपाध्यक्ष श्री अमित कक्कर ने बैटमिंटन खेल मे एक नया इतिहास रचकर अमित ने ई इंडिया की टीम मे अपनी जगह बना ली आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप 28 नवंबर 2021 से 4 दिसंबर 2021 तक वह स्पेन में खेले जाने वाले अंतरष्ट्रीय खेल बैटमिंटन मे शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्त्व करेंगे।
केन्द्रीय मानवाधिकार की पूरी टीम की ओर से श्री अमित कक्कर जी को जीत की सबुभकामनाये दी जाती है।