नागपुर:-मंगलवार सुबह बारिश के दौरान बार-बार बिजली चमकने के कारण इलेक्ट्रिक शार्टसर्किट हुआ और घर मे टीव्ही,पंखे,ऐसी के अलावा अन्य उपकरण फर्नीचर आग के चपेट में आने के कारण एक लाख से अधिक का नुस्कान हुआ दुर्घटना डॉ जयकृष्ण छांगाणी इनके टेम्पल बजार रोड सीताबर्डी नागपुर इनके निवस्थान मे हुई। इस वारदात की सूचना मिलते ही कॉटन मार्केट स्टेशन दमकल की टीम पोहची घटना स्थल के आग पर काबू पाया गया। सौभाग्य से किसी को कोई चोट नही आई।