ब्लू मिशन मल्टीपरपज पब्लिक ट्रस्ट चंद्रपुर की संचालिका सौ अलका नरेश मोटघरे इन्हें समाज गौरव पुरस्कार से केन्द्रीय मानवाधिकार नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले द्वारा दिया गया यह समारोह 5 सितंबर शिक्षक दिन के अवसर पर धनवटे सभागृह नागपुर मे आयोजित हुआ था

0
321

नागपुर: ब्लू मिशन मल्टीपरर्पज पब्लिक ट्रस्ट चंद्रपुर की संचालिका सौ अल्का नरेश मोटघरे इन्हें शिक्षक दिवस के उपलक्ष मे समाज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया इन्होंने महिला सक्षमिकरण,बचत गुटों को मार्गदर्शन एवं पब्लिक सेवा में निरंतर कार्य किया है।
यह सम्मान समारोह नागपुर के धनवटे सभागृह मे आयोजित हुआ इस समारोह मे मंचासीन डॉ प्रमोद गिरी संचालक न्यूरॉन हॉस्पिटल नागपुर,डॉ मिलिंद दहीवले राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली श्री मदन मैराल माजी महाप्रबाधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ,डॉ कुमेश्वर भगत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली ,डॉ रोहित माडेवार संचालक रोटी
फाउंडेशन नागपुर,श्री राजाभाऊ टाकसाडे संचालक सेंट पॉल स्कूल नागपुर उपस्थित थे सभी मान्यवरों ने मौलिक मार्गदर्शन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here