चंद्रपुर : हर साल की तरह इस साल भी जी.एन. एम. प्रथम वर्ष विद्यार्थिनीयों का सेंट पॉल नर्सिंग स्कूल बामनी मे शपथ विधी समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम मे सामान्य रुग्णालय डॉ निवृत्ती राठोड़ प्रमुख तौर पर उपस्थित थे संस्था संचालिका सौ नीना खैरे ,प्राचार्या रमा कांबळे, शिशिका मोनिका मंडोला ओर प्रभादेवी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य मंदा मैड़म मौजूद थे।
डॉ निवृत्ती राठौड़ ने बताया कि मरीज की सेवा कैसे की जाती है। हकिस तरह से मरोजों एवं उनके रिश्तेदारों से व्यवहार करना चाइए । रुग्ण सेवाओं की अन्य जानकारी दी।
इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन रोहित वनकर ने किया।