चंद्रपुर के बल्लारपुर शहर के सामाजिक कार्यकरर्त्यां एवं प्राणी मित्र सौ श्रुती लोणार(चिकाटे) इन्हें समाज गौरव पुरस्कार से केन्द्रीय मानवाधिकार नई दिल्ली द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिन के अवसर पर धनवटे सभागृह नागपुर मे किया गया सम्मानित

0
560

नागपुर: चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर शाहर के प्राणी मित्र एवं सामाजिक कार्यकरत्या सौ श्रुती लोणारे को समाज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार 5 सितंबर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कई लोगों को इस मंच पर सम्मानित किया गया इन्हें यह पुरस्कार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले सर के द्वारा दिया गया सौ श्रुती लोणारे ने कहा कि लॉकडौन के काल मे भूक के मारे तड़पते हुए पुशु यहां वहां भटकते है कुछ जानवर तो बिना पानी ओर खाने के मारे नही बच पाए सभी होटल्स बंद थे कोई रास्ते पर बेजुबान जानवारों को खाना नही दे रहे थे इसी कारण मैंने हर जगह घूम घूम कर बेजुबान पशुओं के भोजन खिलाया पानी दिया घायल जानवरों की मलम पट्टी की उन्हें दवाई देकर इंसानियत की मिसाल कायम की साथ है परप्रान्त से पैदल निकले मजदूरों को पानी एवं भोजन की व्यवस्थाएं की उन्हें अर्थिक मदत की ओर भी अन्य सेवा का मैंने कार्य किया मुझे प्रशाशन ओर लोगोने हर समय मदत की मौ इन सभी की ऋणी हु आज यह पुरस्कार पाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।
यह सम्मान नागपुर के धनवटे सभागृह मे आयोजित हुआ इस समारोह मे मंचासीन डॉ प्रमोद गिरी संचालक न्यूरॉन हॉस्पिटल नागपुर,डॉ मिलिंद दहीवले राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली श्री मदन मैराल माजी महाप्रबाधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ,डॉ कुमेश्वर भगत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली ,डॉ रोहित माडेवार संचालक रोटी
फाउंडेशन नागपुर,श्री राजाभाऊ टाकसाडे संचालक सेंट पॉल स्कूल नागपुर उपस्थित थे सभी मान्यवरों ने मौलिक मार्गदर्शन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here