चंद्रपुर के भद्रावती शहर के सामाजिक कार्यकर्ता शाहिस्ता खान पठान समाज गौरव पुरस्कार से केन्द्रीय मानवाधिकार नई दिल्ली द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिन के अवसर पर धनवटे सभागृह नागपुर मे सम्मानित

0
523

नागपुर: चंद्रपुर जिले के भद्रावती शहर की सामाजिक कार्यकर्ता शाहिस्ता खान पठान को समाज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार 5 सितंबर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कई लोगों को सम्मानित किया गया शाहिस्ता खान पठान इन्हें यह पुरस्कार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले सर के द्वारा दिया गया शाहिस्ता खान इन्हने बताया की महिलाओं पर दिन ब दिन बढ़ने वाले अत्याचार के करण इनकी संस्था महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करती है गरीब एवं असहाय महिलाओं के उथान के लिए इन्होंने भद्रावती मे निराधार महिलाओं को रहने हेतु आश्रम का निर्माण किया ओर वो लोगों की सेवा कर रही है इन्हने तलाकशुदा महिलाओं के पुनर्विवाह कराणे का काम किया ताकि महिलाये अपनी आझाद जिंदगी जी सके आज महिला पुरुष एक समान है फिर भी महिलाएं कई क्षेत्र मे पीछे हैं । मै मेरी आखरी सास तक तमाम पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलवाने के लिए लढती रहूंगी आज मेरा यहां सम्मान हुआ है मै आयोजक ओर केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन की आभार व्यक्त करती हूं ।
यह सम्मान नागपुर के धनवटे सभागृह मे आयोजित हुआ इस समारोह मे मंचासीन डॉ प्रमोद गिरी संचालक न्यूरॉन हॉस्पिटल नागपुर,डॉ मिलिंद दहीवले राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली श्री मदन मैराल माजी महाप्रबाधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ,डॉ कुमेश्वर भगत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली ,डॉ रोहित माडेवार संचालक रोटी
फाउंडेशन नागपुर,श्री राजाभाऊ टाकसाडे संचालक सेंट पॉल स्कूल नागपुर उपस्थित थे सभी मान्यवरों ने मौलिक मार्गदर्शन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here