नागपुर: धनवटे नॅशनल कॉलेज के विभाग प्रमुख जनसंवाद विभाग मे कार्यरत श्री नितिन कराळे सर 5 सितंबर 2021 को सम्पन्न शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह मे आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए यह पुरस्कार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दहीवले सर के द्वारा दिया गया इस अवसर पार श्री नीतिन कराळे सर ने कहा की छात्राओं को अपनी सही दिशा मे अपने उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कार्य करना है। अपने माता पिता ,अपने गुरु का विश्वास कभी नही खोना चाहिए ।
शिक्षा के साथ साथ अपने करियर पर भी ध्यान देना है। कई छात्रों ने जर्नलिसम के क्षेत्र मे अपनी जगह बना ली है ।
जो भी छात्रा को मासकमुनिकेशन के संदर्भ मे मार्गदर्शन चाहिए वो कभी भी कॉलेज आकर उनसे मिले और कभी भी संपर्क करे ।
यह सम्मान नागपुर के धनवटे सभागृह मे आयोजित किया गया था इस समारोह मे मंचासीन डॉ प्रमोद गिरी संचालक न्यूरॉन हॉस्पिटल नागपुर,डॉ मिलिंद दहीवले राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली श्री मदन मैराल माजी महाप्रबाधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ,डॉ कुमेश्वर भगत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली ,डॉ रोहित माडेवार संचालक रोटी द
फाउंडेशन नागपुर,श्री राजाभाऊ टाकसाडे संचालक सेंट पॉल स्कूल नागपुर उपस्थित थे सभी मान्यवरों ने मौलिक मार्गदर्शन किया