केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से गोंड़पिपरी शहर के नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक माननीय श्री राजगुरु सर का सत्कार किया गया

0
741

केंद्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से नावनियुक्त थाना प्रभारी माननीय श्री राजगुरू सर इनका सत्कार सत्कार एवं इन्हें मानवाधिकार रक्षा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया

केंद्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से गोंडपिपरी शहर के नावनियुक्त थानेदार। श्री जीवन राजगुरू इन्हें मानवाधिकार रक्षा पुरस्कार से सन्मानित किया गया और शाल श्रीफळ देकर सत्कार किया गया इनके पहले कार्यरत श्री संदीप धोबे सर इनकी रामनगर (चंद्रपूर ) यहां ट्रांसफर हुई यही थाने से तबादला होके आए श्री राजगुरू सर इन्होंने गुरुवारला को गोंडपिपरी पोलीस स्टेशन का पदभार स्वीकार किया इस मौके पर केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्त्यां एवं पदाधिकारियों ने गोंड़पिपरी थाना पोहचकर सदिच्छा भेट दी ओर शाल श्रीफळ एवं पुष्पगुछ देकर सत्कार किया गया ओर संगठन की ओर से मानवाधिकार रक्षा पुरस्काराने सन्मानित किया गया समाज में होने वाले महिला अत्याचार, बालश्रम, श्रमिक शोषण, भ्रष्टाचार, दहेजप्रथा व अंधश्रद्धा निर्मूलन ऐसे विवध विषयावर चर्चा की गई ओर समाज के दिन दुर्बल, शोषित, पीडित, वंचित लोगों पर होने वाले अन्याय अत्याचार पर अंकिश लगाने का निवेदन संगठन की ओर से दिया गया इस समय केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन के विदर्भ प्रदेश महासचिव श्री संदीप लाटकर वढोली ग्राम के तमूस अध्यक्ष उमाकांत चुदरी, शामराव सोनटक्के, कुमार पोहणकर, दीपक मेश्राम, छोटू अलोणे, अशोक कुलमेथे, शुभम भोयर, प्रशांत शेडमाके, शंकर राऊत एवं अन्य मावधिकार कार्यकर्ते उपस्थित थे….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here