केंद्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से बालक श्रीमद का किया गया सम्मान
जळगाव:-. बोड़वाद शहर शिवचरण उज्जैनकर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और केंद्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. शिवचरण उज्जैनकर ने डॉ.प्रशांत सुरेश बडगुजर इनके चौथी क्लास मे पढ़नेवाले चिरंजीव श्रीमद ने महाराष्ट्र की सबसे ऊंची शिखर कालसुबाई की चोटी पर चढ़ने के अवसर पर डॉ.प्रशांत बडगुजर इनके चिरंजीव श्रीमद को गुलाब पुष्प और पेड़े खिलाकर गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर, उज्जैनकर ने श्रीमद के साथ बातचीत की और उनके साहस की सराहना की। जळगाव जिला संगठन सचिव प्रा.बी.जी.माळी जिला सलाहकार प्राचार्य सुरेश वराडे, बोडवाड़ तालुका सचिव श्री पुरुषोत्तम पाटिल बोदवाड़ तालुका सचिव श्री ज्ञानेश्वर मोझे सर बोदवाड़ तालुका कोषाध्यक्ष श्री रामचंद्र बाजुले,फाउंडेशन आजीवन सदस्य चिरंजीव अरविंद उज्जैनकर जिला बैंक प्रबंधक विशाल नाइक और डॉ प्रशांत बडगुजर के पिता श्री सुरेश जी माताजी शोभताई बडगुजर और उनके पत्नी डॉ. श्रेया बडगूजर व पूरा परिवार मौजूद रहा।प्रिंसिपल सुरेश वराडे ने बडगुजर परिवार की जानकारी दी। ची श्रीमद को उनके पिता डॉ. प्रशांत बडगुजर उन्होंने कहा कि उन्हें विशेष मार्गदर्शन मिला है। प्रशांत बडगुजर बोडवाड़ के एक प्रसिद्ध होम्योपैथी एमडी हैं। एक डॉक्टर, वह केंद्रीय मानवाधिकार संगठन, नई दिल्ली के जलगांव जिले के संयुक्त सचिव भी हैं।