नागपुर:-नागपुर के चंदन नगर निवासी माजी नगरसेवक सामाजिक कार्यकर्ता श्री योगेश(गुड्डू)तिवारी इन्हें केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिलिंद दहीवले सर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसरपर प्रदान किया गया तिवारी जी ने लॉकडौन के काल से पीड़ित लोगों की सेवाएं  की स्वास्थ सेवाएं एवं जरूरतमंदों को अनाज किट का वितरण ओर भी अन्य कार्यों को देखते हुए इन्हें समाज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया । योगेश (गुड़ु) तिवारी मित्र परिवार एवं सभी हितचिंतकोंने इन्हें शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here