75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे नागपुर के गोपाल नगर मे केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन के शाखा कार्यालय का उद्घाटन एवं संगठन द्वारा समाज सेवकों के समाज गौरव पुरस्कार और कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया

0
886

नागपुर:-स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे नागपुर के गोपाल नगर मे केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन के शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस मौके पर डॉ संजय जैसवाल उपसंचालक आरोग्य सेवा महाराष्ट्र शाशन उद्घाटक के तौर पर उपस्थित थे डॉ संजय जैसवाल ने बताया कि हम हमारे बच्चों का करियर कैसे बना सकते है। हम अपने स्वाथ का कैसे ख्याल रखे,कोरोना के इस काल मे अपना स्वस्थ कैसे ठीक रखे ओर पारिवारिक जिम्मेदारियों की जानकारी दी। प्रतापनगर पोलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक सौ शीतल चामले इन्होंने पुलिस एवं सामान्य नागरिक,अधिकार और कर्तव्य पर मार्गदर्शन किया।
संगठन के राष्ट्रीय विधि सल्लागार (नोटरी भारत सरकार)एडवोकेट सौ मृनाल भोंगाड़े इन्होंने सोशल मीडिया ओर साइबर क्राइम के केसेस ने निरंतर बढ़ोतरी कारण बरतने वाली सावधानिया इनके बारे मे विस्तार से बताया ।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कुमेश्वर भगत इन्होंने संगठन के लक्ष्य एवं उद्देश्यों की जानकारी दी।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिलिंद दहीवले ने संगठन के प्रसार प्रचार एवं विस्तार पर जानकारी दी और अपने मौलिक अधिकारों कि रक्षार्थ संगठन से जुड़कर कार्य करने की अपील की । अतिथियों द्वारा समाज गौरव एवं कोरोना योद्धा से कुछ लोगों को  सम्मानित भी किया गया स मौके पर,समाजसेविका सौ स्वाती कुंभलकर, सौ मेघा चिटगोपेकर,सौ अनिता दारव्हेकर,सौ बबिता वालदे,तपन मेहरोत्रा,नगरसेवक शिक्षण सभापती दिलीपजी दिवे,नगरसेवक क्रीड़ा सभापती श्री प्रमोद तभाने, सौ सारिका बोपचे विदर्भ प्रदेश अध्यक्षा,श्री दुर्गेश मसराम,महेश लिल्हारे एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here