नागपुर:-हर साल की तरह इस साल भी केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन एवं दैनिक केन्द्रीय मानवाधिकार हिंदी समाचारपत्र कार्यालय मे हुआ 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिलिंद दहीवले द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संम्पन्न साथ ही संगठन की एचीवमेंट पुस्तिका का प्रकाशन श्री मिलिंद दहीवले सर की माताजी के द्वारा किया गया ।
संगठन के राष्ट्रीयवअध्यक्ष श्री.मिलिंद दहीवले सर ने बताया कि किस तरह संगठन का विस्तार एवं प्रचार प्रसार होना चाहिए फिलहाल संगठन प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,सामुदायिक रेडियो स्टेशन एवं अंतराष्ट्रीय लवाद कायदा अधिनियम द्वारा प्रस्थापित नीतियों से पीड़ित लोगों को न्यायिक मदत देने का कार्य कर रहा है। इसी माध्यम से समाज सेवा मे इछुक व्यक्तियों को संगठन से जोड़ने हेतु www.kendriyamanavadhikarsangthan.in इस वेबसाइट को आज से शुरू की गई ।
इस वेबसाईट से अब कोई भी इछुक व्यक्ति इस संगठन का पारिवारिक हिस्सा बन सकेंगे।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. कुमेश्वर भगत इन्होंने संगठन के लक्ष्य एवं उद्देश्यों के बारे मे जानकारी दी।
संगठन के राष्ट्रीय विधी सल्लागार एडवोकेट मृनाल भोंगाड़े(घाटे) इन्होंने महिलाओं को मिलने वाली कानूनी रक्षा की जानकारी दी।
संगठन के महिला प्रदेश सचिव श्रीमती सुनीता ठाकरे इन्होंने महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार पर रोक लगाने पर सरकार द्वारा सख्त कानून बने इस विषय पर मार्गदर्शन दिया ।इस अवसर पर संगठन के महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष श्री नीलेश बोपचे,महाराष्ट्र महिला उपाध्यक्षा सौ अनिता दारव्हेकर ,समाजसेविका सौ स्वाती कुंभलकर(घाटे) सौ मेघा चिटगोपेकर,श्रीमती बबीता वालदे,सौ सुनीता ठाकरे समाज सेविका, मो.हाफिज,महेंद्र लुडेकर, मूर्तिकार श्री संघपाल वासनिक इंदौरा, पत्रकार श्री मनीष चौरे,श्री अनिकेत देशमुख ,प्रदेश सचिव श्री अखिल पवार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।