🔵ब्ल्यु मिशन मल्टिपरपज पब्लिक ट्रस्ट, चंद्रपूर कि ओर से आर्थिक सक्षमीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंरोजगार के लिए जिनको सही मायने में जरुरत है ऐसे व्यक्तीको ट्रॉली (हातठेला) प्रदान सामाजिक सेवा उपक्रम के अंतर्गत प्रदान किया गया इसी वजह से किसी के हाथ को कम मिला

0
515

🔵ब्ल्यु मिशन मल्टिपरपज पब्लिक ट्रस्ट, चंद्रपूर कि ओर से आर्थिक सक्षमीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंरोजगार के लिए जिनको सही मायने में जरुरत है ऐसे व्यक्तीको ट्रॉली (हातठेला) प्रदान सामाजिक सेवा उपक्रम के अंतर्गत प्रदान किया गया

चंद्रपूर महानगर पालिका में कंत्राटी पद्धतीसे काम पर थे एक कर्मचारी उनका कंत्राट खत्म होने के वजह से नौकरी गयी।तो उन्होंने 🥚अंडे उबालकर बेचने का काम शुरू किया। उनके पास हाथगाडी ना होने कि वजह से वे एक टेबल पर बेचते थे,तो उनको तकलीफ होती थी। उन्होंने मुझे दोपहर को फोन करके आपबीती बतायी, की मै यह व्यवसाय गए दो दिन से शुरू किया है। मुझे पूरा सामान ले जाने के लिए बहुत तकलीफ हो रही है। उसने कहा एक नजीक ही एक ट्रॉली बेचने को निकाले है,लेकिन मै ले नही पा रहा हूं। ऐसा मालूम होते ही वहाँ तुरंत पहुँचकर जिसकी जरूरत थी वो ट्रॉली लेकर उसे दे दी। भविष्य में 🥚अंडों का और बाकी और भी पदार्थ तयार करके उनको बेचकर बहोत बढ़ोतरी मिले यही मंगल कामना दी गई। मान.अल्का मोटघरे, अध्यक्ष ,🔵ब्ल्यु मिशन मल्टिपरपज पब्लिक ट्रस्ट ,चंद्रपूर उनके नेतृत्व में.. प्रा.दुषंत नगराळे, प्रमुख मार्गदर्शक ब्ल्यु मिशन चंद्रपूर.. HELP NEEDY PEOPLE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here