चंद्रपूर:- ब्लू मिशन मल्टीपर्पज पब्लिक ट्रस्ट, चंद्रपुर की ओर से संत गाडगे बाबा के सारथी श्री भाऊरावजी काळे को डेबू सावली वृद्धाश्रम देवड़ा चंद्रपुर में सम्मानित किया गया। मान्यवरों द्वारा वृद्धाश्रम की संचालिका मान. भारतीताई सुभाष शिंदे इनके जन्मदिन पर इन्हें अनंत शुभकामनाये दी गयी । मान.भाऊरावजी काळे इनका शॉल,मोमेंटो ओर पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। ब्लू मिशन मल्टीपरपज पब्लिक ट्रस्ट चंद्रपुर की ओर से तथागत भगवान गौतम बुध्द की प्रतिमा एवं आर्थिक सहायता दी गयी । मान.डोहाने , रायपुरे, अलोन द्वारा उपस्थितों को मार्गदर्शन दिया गया । उसके बाद ब्लू मिशन मल्टीपर्पज पब्लिक ट्रस्ट चंद्रपुर के पदाधिकारीयों ने मार्गदर्शन किया। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मान. जितेंद्र डोहने, महासचिव मान. सुरेंद्र रायपुरे एवं पदाधिकारियों के साथ-साथ महार रेजीमेंट के जिला आयोजक माननीय रोशन अलोने एवं सैनिक तथा देबू सावली वृद्धाश्रम के संस्थापक अध्यक्ष माननीय सुभाषभाऊ शिंदे, भारतीताई शिंदे एवं देबू सावली वृद्धाश्रम का पूरा परिवार, सुनील तमगड़े, विजय जंबुलकर ,अनिकेत दुर्गा, माननीय निशाताई धोंगडे और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संचालन धनंजय तावड़े.इन्होंने किया. माननीय अलकाताई मोटघरे अध्यक्ष ब्लू मिशन मल्टीपर्पज पब्लिक ट्रस्ट चंद्रपुर के नेतृत्व में प्राध्यापक दुषात नगराळे ये प्रमुख उपस्थिती थे।
Home Social Awareness ब्ल्यू मिशन मल्टीपरपज पब्लिक ट्रस्ट चंद्रपुर की ओर से डेबु सावली वृद्धाश्रम...