नागपुर:-
जिला विधी सेवा प्राधिकरण नागपुर के सचिव तथा दिवानी न्यायाधीश(वरिष्ठ स्तर) न्यायमूर्ति अभिजीत देशमुख सर को केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन,नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिलिंद दहीवले द्वारा समाज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस अवसर पर न्यायाधीश अभिजीत देशमुख जी ने कहा भारत मे राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण के गठन विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत किया गया है। इसका काम कानूनी सहायता कार्यक्रम लागू करना ओर उसका मूल्यांकन एवं निगरानी करना है। साथ ही इस अधिनियम के अंतर्गत कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराना है ताकि समाज के गरीब व कमजोर वर्गों को कानूनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जा सके और उनके विवादों को मैत्रीपूर्ण निपटारे के लिए लोक अदालतों के आयोजन किया जाता है। सभी जनता से अपील करता हु की आप इसका लाभ उठाएं एक अगस्त लोक अदालत दिन के उपलक्ष मे आये हुए सभी विवादों का निपटारा किया गया इस अवसर पर जिला विधि सेवा प्राधिकरण के अधीक्षक श्री.पी. एन. कांचनवार साहब,वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र राठी साहब, पीएलवी सदस्य श्री अखिल पवार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
Home Social Awareness जिला विधी सेवा प्राधिकरण नागपुर के सचिव तथा दिवानी न्यायाधीश(वरिष्ठ स्तर) माननीय...