नागपुर:-हुडको कॉलोनी नागपुर के निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री प्रकाश महादेव रंगारी इन्हें हाल ही में साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा सोशल वर्क मे पीएचडी जाहिर हुई है। ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन,कंज्यूमर रइट्स प्रोटेक्शन,सेवानिवृत्त पेंशनर्स प्रोटेक्शन,ओल्ड एज पीपल प्रोटेक्शन एंड हेल्प यह शोध के विषय रहे है इन्हें सभी मित्र परिवार की ओर से शुभकामनाये दी गई।