कर्लिंग स्पोर्ट्स का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ अमृतसर मे डॉ मुनीश राणा की रिपोर्ट

0
367

कर्लिंग स्पोर्ट्स का राष्ट्रीय प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन
अमृतसर ( डॉ मुनीश राणा ) तीन दिवसीय कर्लिंग स्पोर्ट्स का राष्ट्रीय प्रशिक्षिण शिविर 24 जुलाई से 26 जुलाई को अमृतसर पंजाब में आयोजित हुआ। यह शिविर कर्लिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया व् पंजाब कर्लिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया गया। जिसमे अलग अलग प्रान्त से आये प्रतिभागिओ ने इस नए खेल की बारीकियां सीखी। भारत की 16 प्रांतो से लगभग 100 प्रतिनिधिओ ने भाग लिया व् खेल को सीखा। इस शिविर का उद्घाटन अमृतसर नार्थ के विधायक सुनील दत्ती ने तथा समापन समारोह अमृतसर शहर के मेयर कर्मजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर कर्लिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सीईओ मोहमद अरशद ,पंजाब कर्लिंग स्पोर्ट्स के सीईओ अभिलाष कुमार ,प्रेजिडेंट संतोष कुमार ,सचिव मंजीत कौर तथा हिमाचल प्रदेश कर्लिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि डॉ मुनीश सिंह राणा विशेष रूप से उपस्थित थे।
मो० अरशद ने बताया की कर्लिंग स्पोर्ट्स विंटर ओलिंपिक का एक महत्वपूर्ण खेल है जो की बर्फ पे खेला जाता है। यह खेल 1998 से विंटर ओलिंपिक खेलो में खेला जाता है। यह खेल विश्व में बहुत ही प्रसिद्ध खेल है तथा भारत में इसके विकास के लिए प्रत्येक प्रान्त में कोचिंग शिविर लगाए जायेंगे। गौरतलब रहे की कर्लिंग खेल खेलो इंडिया विंटर खेल का हिस्सा है। अब देखना यह होगा की क्या इस नए खेल में भारत ओलिंपिक तक सफर करने में कितने वर्ष लगता है तथा इस खेल में भारतीय खिलाडी कितनी रुचि दिखाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here