श्री शिवचरण उज्जैनकर, संचालक भुसावल माध्यमिक शिक्षक पत संस्था इन्हें हाल ही में मानद डॉक्टरेट मैगसेसे पुरस्कार प्राप्त और पद्मश्री नीलिमाताई मिश्रा ओर केंद्रीय मानवाधिकार संगठन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिलिंद दहीवले इनके द्वारा सम्मानित किया गया था। उज्जैनकर इन्हें पत्रकारिता क्षेत्र मे भी पीचङी इन मास कम्युनिकेशन में जाहिर हुआ है इस संदर्भ मे कुछ दिन पूर्व साउथ वेस्टर्न युनिवेर्सिटी से हल ही मे इन्हें पत्र पाप्त हुआ है
भुसावल शिक्षक पत संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री जी. बी। पाटिल सर श्री डी. ए। पाटिल सर श्री संजू भाटकर सर श्री यशवंत महाजन सर श्री शशिकांत मोरे सर श्री सुशील कुमार झोप सर एवं अन्य पदाधिकारियों का शॉल एवं गुलदस्ते से अभिनंदन किया गया
इस अवसर पर भुसावल शिक्षक पत संस्था के अधीक्षक श्री प्रमोद पाटिल एवं समस्त कर्मचारीगण
इस मौके उपस्थित थे सभी ने उज्जैनकर के कार्य की तारीफ की।