जलगांव के श्री. पुरुषोत्तम संभाजीराव गड्डम को ग्लोबल पिस युनिव्हर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट पदवी बहाल
नागपूर/प्रतिनिधी:जलगाव जिला क्षेत्र के बोदवड तहसील निवासी तथा जी. डी.ढाके हायस्कूल (एनगाव,तहसील:बोदवड) के प्रधान अध्यापन श्री. पुरुषोत्तम संभाजीराव गड्डम को ग्लोबल पिस युनिव्हर्सिटी USA द्वारा “पत्रकारिता क्षेत्र मे संपादकीय स्तंभलेखन और सामाजिक उपयोगिता”इस विषय मे हिंदी विभाग ने पीएचडी (डाक्टरेट ऑफ फिलॉस्फी) की उपाधि प्रदान की है। २५,जुलै २०२१ को पीएचडी अवार्ड का नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें उन्हें पीएचडी की उपाधि नागपूर स्थित सरकारी रवी भवन मे प्रदान की गई। श्री. पुरुषोत्तम संभाजीराव गड्डम का शालांत शिक्षण जिस हायस्कूल में हुवा वही पर आज वो प्रधान अध्यापन के रूप मे कार्यरत है।स्नातोकोत्तर पदवी के दौरान ही वे महाराष्ट्र के ग्रामीण पत्रकारिता के माध्यम से अपना सामाजिक दायित्व निभाते रहे है।जलगाव मराठी अखबार “दैनिक देशदूत” मे वे पिछली पच्चीस सालों से “चावडी” नामक संपादकीय स्तंभलेखन करते आये है। ग्रामीण पत्रकारिता को आधुनिकता की दौड़ में सबसे ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है. संवाद को समाज की परिस्थिति के अनुकूल वास्तविकता में ढालना, सामाजिक सरोकारों के बीच परमार्थ को जगाते रहना पत्रकारों के लिए सामाजिक उद्यमी जैसा कार्य होता जा रहा है. इस विचार को ग्रामीण समाज मे मराठी,हिंदी पत्रकारिता के माध्यम से पहूचाने का काम श्री. पुरूषोत्तम गड्डम ने किया है।और इसी विभाग मे रुची रखकर उन्होने डॉक्टर ऑफ फिलॉसॉफी मे योगदान दिया है। नागपूर स्थित सरकारी रवी भवन में डॉ. मिलिंद दहीवले,डॉ. श्रीकांत शहारे ,डॉ. योगेश वळके,डॉ. योगेश घोगरे इनकी प्रमुख उपस्थिती में पुरुषोत्तम गड्डम को पीएचडी प्रदान कर सन्मानित किया गया।