*जेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी मुक्ताईनगर के श्री शिवचरण उज्जैनकर (शिवा सर) इन्हें साउथ वेस्टर्न अमेरीकन यूनिवर्सिटी के डॉक्टरेट ऑफ जर्नलिसम (पीएच. डी) से नवाजा जायेगा*
जलगाव से हमारे प्रतिनिधी प्रा. राजकुमार कांकरिया की रिपोर्ट ।
(मुक्ताईनगर ) जिला-जलगाव के जेष्ठ समाजसेवी अध्यापक श्री शिवचरण उज्जैनकर(शिवा सर) इन्हें साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट ऑफ जर्नलिसम (पीएच. डी)
के सन्मान से नवाजा जायेगा| वे पिछले पच्चीस सालोसे शिक्षा एवं समाजकार्य मे कार्यरत है| पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उन्हे यह पीएच.डी प्रदान की जा रही है|
श्री उज्जैनकर को साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा इस संदर्भ में से पत्र प्राप्त हुआ है|
आगामी ऑगस्ट माह मे उन्हे यह पीएचडी जेष्ठ समाजसेवी माननीय श्री अन्ना हजारेजी एवं श्री पोपटराव पवारजी इनके द्वारा दिया जायेगी|
उनकी इस उपलब्धि के लिए केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.मिलिंद दहीवले, जलगाव जिला अध्यक्ष डॉ अजय पाटील, बुलढाणा जिला अध्यक्ष श्री सुभाष पाटील तथा केंद्रीय मानवाधिकार संघटन नई दिल्ली के जलगाव, बुलढाणा, मुंबई, नासिक, अकोला, अमरावती आदी जिलोके सभी सन्माननीय पदाधिकारीयों ने श्री शिवचरण उज्जैनकर सर को बहुत बहुत शुभकामनाये दी है| उनकी इस उपलब्धि के लिए उनकी स्कूल के प्राचार्य तथा सभी कर्मचारी, रिश्तेदार, शिवचरण उज्जैनकर फाउंडेशन मुक्ताईनगर के सभी पदाधिकारी, और चाहनेवालो ने उन्हे बधाईया दि है|