मुक्ताईनगर जळगाव के जेष्ठ समजसेवक,शिक्षक श्री शिवचरण उज्जैनकर इन्हें साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा (P H D) डॉक्टरेट ऑफ जर्नलिसम हुआ जहीर
जळगाव:प्रतिनिधी श्री राजकुमार कांकरिया की रिपोर्ट ।
मुक्ताईनगर जळगाव के जेष्ठ समाजसेवक ,शिक्षक,साहित्यिक,पत्रकार श्री शिवचरण उज्जैनकर इन्हें साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा पत्रकारिता क्षेत्र मे डॉक्टरेट ऑफ जर्नलिसम (PHD) जाहिर हुई है ऐसा यूनिवर्सिटी से लेटर प्राप्त हुआ है जल्द ही यह पीएचडी जेष्ठ समाजसेवक माननीय अन्ना हजारे एवं पोपटराव पावर इनके द्वारा दिया जायेगा केन्द्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.मिलिंद दहीवले एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों ने श्री शिवचरण उज्जैनकर सर को शुभकामनाये दी