सीएस स्वाती कांकरिया (रूनवाल) इन्हें कवायित्री बहिनाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ द्वारा पीएचडी डिग्री प्रदान जलगांव से हमारे प्रतिनिधि प्रा. राजकुमार कांकरिया की रिपोर्ट

0
454

सीएस स्वाती कांकरिया (रूनवाल) इन्हें कवायित्री बहिनाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ द्वारा पीएचडी डिग्री प्रदान

जलगांव से हमारे प्रतिनिधि प्रा. राजकुमार कांकरिया की रिपोर्ट

जलगांव:-पुणे में मल्टीनैशनल कंपनी में कार्यरत सीएस स्वाति कांकरिया(रूनवाल) इन्हें कवयित्री बहिनाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ की प्रभारी कुलपति डॉ बी वी पवार इनके कर कमलों से पीएच. डी डिग्री प्रदान की गई।
डॉ स्वाती कांकरिया इन्होंने ” अ क्रिटीकल स्टडी ऑफ एटीट्यूड अँड बिहेवियर ऑफ टॅक्स कंपलाईंस ऑफ स्मॉल अँड मिडीयम स्केल इंटरप्राईजेस इन पुणे रिवेनु रिजन ” इस विषयपर संशोधन पूर्ण किया है। उन्हें डॉ. एस. आर. वराडे- प्राचार्य -आर्ट, सायन्स अँड कॉमर्स कॉलेज कुऱ्हा काकोडा, जिला जलगांव इनका रिसर्च गाईड के रूप में मार्गदर्शन मिला। इस संशोधन कार्यके लिऐ कॉमर्स विभाग के अधिष्ठाता प्राचार्य डॉ. पी पी छाजेड सर, स्कूल ऑफ मॅनेजमेंट स्टडीज के डायरेक्टर डॉ अनिल डोंगरे सर इनकाभी विशेष मार्गदर्शन मिला. डॉ स्वाती कांकरिया इनके इस उपलब्धि के लिए उनके माता-पिता , सास ससूर तथा उनके पती श्री प्रितेश रुणवाल इन्होंने अभिनंदन किया है। वे बोदवड के व्यापारी श्री अशोक कांकरीया इनकी कन्या तथा केंद्रीय मानवाधिकार संघटन नई दिल्ली के जळगाव जिला सचिव प्रा. राजकुमार कांकरिया इनकी बहन है। इस विशेष उपलब्धि के लिए उन्हें केंद्रीय मानवाधिकार संघटन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद दाहिवले, राष्ट्रीय संघटन सचिव डॉ शिवचरण उज्जैनकर सर, जळगाव जिला अध्यक्ष डॉ अजय पाटील, सहसचिव डॉ प्रशांत बडगुजर तथा उनके आप्तस्वकीय, कंपनि के सहकर्मी , रिश्तेदार, सहेलियां इन्होंने भी शुभकामनाएं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here